नोवाक जोकोविच टेनिस की दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ी माने जाते है। इस वर्ष नोवाक जोकोविच 16 जुलाई को खेले गए विंबलडन के फाइनल मुकाबले में हारने के बाद वो 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने से वंचित रह गए। विंबलडन के फाइनल मुकाबले में विश्व के दो नंबर के खिलाड़ी नोवाक को शीर्ष पद के कार्लोस अलकराज ने मात दी थी।
इस मैच में कार्लोस अलकराज ने पांचवे सेट के दौरान नोवाक जोकोविच की सर्विस को तोड़ा था। नोवाक जोकोविच की सर्विस जैसे ही पांचवे सेट में कार्लोस ने तोड़ी थी तो इस पर नोवाक खुद से काफी खफा हो गए थे। इस दौरान उन्होंने जोर से अपना रैकेट नेट पर फेंक कर मारा था। नोवाक को निराशा में अब इस तरह से नेट पर रैकेट फेंक कर मारना काफी भारी पड़ा है। जैसे ही नोवाक ने अपना रैकेट इतनी जोर से नेट पर मारा था जिसके बाद उनका रैकेट टूट गया था।
समिति ने विंबलडन फाइनल मैच में नेट पोस्ट पर रैकेट मारने पर अब नोवाक जोकोविच पर भारी जुर्माना लगाया है। इस जुर्माने में नोवाक जोकोविच को छह लाख से अधिक रुपये जुर्माने के तौर पर देने होंगे। नोवाक को कोर्ट में मौजूद एंपायर ने इस तरह का व्यवहार करने पर चेतावनी भी जारी की थी। उन्हें अंपायर फर्गस मर्फी ने तत्काल ही चेतावनी जारी की थी। नोवाक को रैकेट-स्मैशिंग उल्लंघन के कारण कोड उल्लंघन के लिए चेतावनी जारी की गई थी।
बता दें कि इस उल्लंघन के बाद नोवाक जोकोविच पर जुर्माना भी लगाया गया है। इस दुर्व्यवहार के लिए नोवाक को अब 6,117 पाउंड लगभग एक लाख 27 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि जुर्माना भरने के लिए ये राशि 1.175 मिलियन पौंड के उपविजेता चेक से काट लिया जाएगी। बता दें कि सात बार के विंबलडन चैंपियन को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अल्काराज मात दी थी। इस मैच में नोवाक जोकोविच पर दो बार कोड उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। इसमें पहला कोड सर्विस हिट होने से पहले शॉच क्लॉक शून्य पर थी। वहीं दूसरा जब उन्होंने रैकेट नेट पर मारकर उसके दो टुकड़े कर दिए थे।
ऐसा रहा था मुकाबला
गौरतलब है कि विंबलडन 2023 का यह एक ऐसा फाइनल था जिसे टेनिसप्रेमी बरसों तक याद रखेंगे क्योंकि इसमें अपार अनुभव पर युवा जोश भारी पड़ा था। स्पेन के कार्लोस अलकाराज ने विम्बलडन में 34 मैचों से चले आ रहे नोवाक जोकोविच के अश्वमेधी अभियान में नकेल कसते हुए रविवार को पांच सेटों के बेहद रोमांचक फाइनल में जीत दर्ज करके दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अलकाराज ने पहला विम्बलडन खिताब 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से जीता। इसके साथ ही उन्होंने जोकोविच को रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले आठवें और लगातार पांचवेंविम्बलडन खिताब से वंचित कर दिया। इसके साथ ही 36 वर्ष के जोकोविच को 24वां ग्रैंडस्लैम जीतकर सेरेना विलियम्स से आगे निकलने के लिये अभी इंतजार करना होगा। स्पेन के 20 वर्ष के अलकाराज विम्बलडन जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।