आइपीएल 2021 के प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स बनी। ये टीम पिछले साल लीग मुकाबलों में ही बाहर हो गई थी और टाप चार में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई थी, लेकिन धौनी की कप्तानी में सीएसके ने अपनी पिछली गलती से सीख ली और कमाल का प्रदर्शन करने में अब तक कामयाब रही। सीएसके की टीम ने 44वें लीग मुकाबले में हैदराबाद को हराकर प्लेआफ में जगह बनाई और इस मैच का सबसे बेहतरीन पल वो था जब आखिरी ओवर में कप्तान धौनी ने अपने पुराने अंदाज में छक्का लगाकर टीम तो जीत दिलाई। काफी लंबे वक्त के बाद धौनी ने किसी मैच में छक्का लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की। धौनी ने एसआरएच के खिलाफ 20वें ओवर में सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ये इस लीग के 20वें ओवर में धौनी द्वारा लगाया हुआ 50वां छक्का था। इस तरह से धौनी आइपीएल में 20वें ओवर में 50 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं आइपीएल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वो पहले नंबर पर मौजूद हैं। वहीं इस लीग के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में किरोन पोलार्ड दूसरे नंबर पर है और उनके नाम पर कुल 30 छक्के दर्ज हैं तो वहीं 23 छक्कों के साथ हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
IPL के 20वें मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-
50 छक्के – MS Dhoni
30 छक्के – किरोन पोलार्ड
23 छक्के – हार्दिक पांड्या
23 छक्के – रोहित शर्मा
21 छक्के – रवींद्र जडेजा
आइपीएल में एम एस धौनी ने अब तक कुल 215 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने कुल 4698 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम पर अब तक कुल 218 छक्के दर्ज हैं।