CWG 2022: सौरव घोषाल और तेजस्विन शंकर ने रचा इतिहास, 6ठें दिन भारत ने जीते 5 पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स के 6ठें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। सौरव घोषाल और तेजस्विन शंकर ने अपने-अपने खेलों में मेडल जीतते हुए इतिहास रचा, वहीं वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत और गुरदीप ने मेडल की संख्या बढ़ाई। इनके अलावा जुडोका तूलिका भी सिल्वर मेडल पर कब्जा करने में कामयाब रही। इन 5 मेडल के साथ भारत के पदकों की संख्या 18 हो गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अभी तक 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

सौरव घोषाल ने पुरुष एकल स्क्वॉश के कांस्य पदक के एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जेम्स विल्सट्रॉप को सीधे गेम में 3-0 से हरा दिया। दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने मेजबान देश के दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 11-6, 11-1, 11-4 से आसान जीत दर्ज की। राष्ट्रमंडल खेलों में स्क्वॉश एकल स्पर्धा में भारत का यह पहला पदक है। यह एतिहास जीत के बाद 35 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी की आंखे नम हो गई।

सौरव के अलावा हाई जंप में तेजस्विन शंकर ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पहला पदक जीता। 2.22 मीटर के जंप के साथ इस एथलीट ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।

वहीं 6ठें दिन भी वेटलिफ्टिंग में भारतीय खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन जारी रहा। गुरदीप सिंह ने 109 प्लस किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता। वहीं लवप्रीत ने 109 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 26 वर्ष के गुरदीप ने स्नैच में 167 और क्लीन एंड जर्क में 223 किलो समेत कुल 390 किलो वजन उठाया। वहीं लवप्रीत ने स्नैच में 163kg और क्लीन एंड जर्क में 192kg के साथ कुल 355kg वजन उठाया।

भारत को दिन का एकमात्र सिल्वर मेडल जुडोका तूलिका मान ने महिलाओं की 78 प्लस किलो वर्ग में दिलाया। 3 मिनट 29 सेकंड तक चले फाइनल मुकाबले को तूलिका ने इपपोन के जरिए जीता। राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का जूडो में यह तीसरा मेडल है।

Related posts

Leave a Comment