CSK में अजिंक्य रहाणे को मिला नया ‘जीवन’; फॉर्म में नहीं लौटे सूर्या

आईपीएल में दो साल के प्रतिबंध के बाद जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 2018 में वापसी की थी तो उसे ‘डैडी आर्मी’ कहा जाने लगा। टीम में ऐसे खिलाड़ियों की संख्या अधिक थी जो पिता बन चुके थे और उनकी उम्र 30 साल से अधिक थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने सबको गलत साबित कर दिया और पिछले चार सीजन में दो बार खिताब अपने नाम कर लिया। इस टीम ने कई खिलाड़ियों के डूबते करियर को संवारा है। अंबाती रायुडू और फाफ डुप्लेसिस बड़े उदाहरण हैं। ऐसा लग रहा है कि अब इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे का नाम जुड़ जाएगा।

रहाणे भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। वनडे और टी20 की योजानओं से वह काफी पहले बाहर निकल हो चुके हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स में पिछला सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था। टीम ने फिर उन्हें बाहर भी कर दिया। इस बार जब रहाणे नीलामी में आए तो किसी ने बोली नहीं लगाए। सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स ने ही उनके ऊपर विश्वास जताया। रहाणे को सीएसके ने 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। धोनी ने रहाणे पर जताया विश्वास
धोनी के बारे में कहा जाता है कि वह युवाओं के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी टीम में रखते हैं। ऐसे में संतुलन सही रहता है। पिछले सीजन तक टीम के पास रॉबिन उथप्पा थे। इस बार वह टीम में नहीं थे। रहाणे को उनकी जगह भरने के लिए चेन्नई ने खरीदा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार (आठ अप्रैल) को उन्हें खेलने के लिए उतारा गया। मोईन अली के चोटिल होने पर उन्हें मौका मिला।

रहाणे ने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 27 गेंद पर 61 रन बनाए। उन्होंने 19 गेंद पर ही अर्धशतक जड़ दिया। यह इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है। चेन्नई ने रहाणे को एक तरह से नया ‘जीवन’ दे दिया। अगर वह आगे भी इसी तरह खेल सके तो भारतीय टीम में उनकी वापसी हो सकती है।

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने इस मैच में पहले से बेहतर प्रदर्शन किया। पिछले दो मैचों में जमकर रन लुटाने वाली इस टीम ने मुंबई को 157 रन पर रोक दिया। रवींद्र जडेजा ने पहली बार इस सीजन में गेंदबाजी से कमाल किया। उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए।

बल्लेबाजी में चेन्नई ने लगातार तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने इस बार 36 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। शिवम दुबे (28) और अंबाती रायुडू (नाबाद 20 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। रोचक बात तो यह है कि चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ी (रहाणे, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे) मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं। रहाणे तो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में भी रह चुके हैं। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और महाराष्ट्र की रणजी टीम के लिए खेलते हैं।

मुंबई के अनुभवी बाहर, युवा नहीं कर पा रहे कमाल
मुंबई इंडियंस की टीम पिछले कुछ सालों में संन्यास लेने वाले और टीम से बाहर जाने वाले खिलाड़ियों की भरपाई नहीं कर सकी है। हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा की जगह अभी तक भर नहीं पाई है। ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दूसरी टीम में जा चुके हैं। पिछले सीजन के बाद कीरोन पोलार्ड ने संन्यास ले लिया तो एक और जगह खाली हो गई। बाकी कसर जसप्रीत बुमराह के चोट ने पूरी कर दी। वह सीजन से ही बाहर हो चुके हैं।

इन दिग्गजों के नहीं रहने पर मुंबई ने युवा खिलाड़ियों को जगह दी। कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन ने अब तक निराश किया है। जोफ्रा आर्चर को ट्रेंट बोल्ट की जगह टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह दो सीजन में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेल पाए हैं। आरसीबी के खिलाफ खेलने का मौका मिला तो वह काफी महंगे साबित हुए। चेन्नई के खिलाफ मैच से वह चोट के कारण ही बाहर हो गए। ऐसे में मुंबई की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं। अब देखना है कि उसके युवा खिलाड़ी कैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह भरते हैं।

Related posts

Leave a Comment