Congress ने तीसरी गारंटी का किया ऐलान, Yuva Udaan Yojana के जरिए दिल्ली के युवाओं को लुभाने की कोशिश कर रही पार्टी

कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी गारंटी ‘युवा उड़ान योजना’ का ऐलान किया। पार्टी ने अपनी इस नयी गारंटी के जरिए दिल्ली के युवाओं को साधने की कोशिश की है। इस योजना के तहत कांग्रेस ने शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और 8,500 रुपए की आर्थिक मदद देने का वादा किया है। बता दें, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पार्टी की तरफ से इस गारंटी की घोषणा की है।

कांग्रेस की तीसरी गारंटी की घोषणा के बाद सचिन पायलट ने कहा, ‘आज महान विचारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है जो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। दिल्ली में युवाओं के भविष्य पर राज्य और केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है। दिल्ली में इतिहास गवाह है कि यहां जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है तब-तब यहां के विकास को पूरे देश में लोग अग्रिम मानते आए हैं।’

Related posts

Leave a Comment