प्रदेश के 25 लाख युवाओं को जल्द निश्शुल्क स्मार्ट फोन दिया जाएगा। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत यह स्मार्ट फोन मुफ्त दिए जाएंगे।
कैबिनेट ने 3600 करोड़ रुपये से फोन खरीदने संबंधी प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार ने यह मजबूत कदम उठाया है। इससे उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे युवा लाभवान्वित होंगे।
विद्यार्थियों को 3,900 पाठ्यक्रम मुफ्त में उपलब्ध होंगे।
स्मार्ट फोन में इंफोसिस कंपनी द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत स्प्रिंगबोर्ड प्लेटफॉर्म निश्शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी मदद से विद्यार्थियों को 3,900 पाठ्यक्रम मुफ्त में उपलब्ध होंगे। इन ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की मदद से विद्यार्थी अपने करियर को और बेहतर ढंग से संवार सकेंगे।
यही नहीं जिस कोर्स में वह पढ़ाई कर रहे हैं, उसका ऑनलाइन पाठ्य सामग्री आसानी से जुटा सकेंगे। सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का भी वह आसानी से लाभ ले सकेंगे।
तकनीकी में दक्ष युवाओं को नौकरी पाने और अपना व्यवसाय शुरू करने में भी आसानी होगी। मालूम हो कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना को पांच वर्षों के लिए लागू किया गया है।