अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मंगलवार को अपने नए पॉडकास्ट ‘चैप्टर 2’ की घोषणा कर अपने चाहनेवालों को बड़ा सरप्राइज दिया। रिया के इस पॉडकास्ट के पहले एपिसोड का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अभिनेत्री सुष्मिता सेन बतौर गेस्ट नजर आ रही है। पॉडकास्ट के ट्रेलर में दोनों अभिनेत्रियों के बीच की मजेदार गपशप देखने को मिली। बता दें, दोनों अभिनेत्रियां पॉडकास्ट के इस एपिसोड में सेक्स, डायमंड और लिबरेशन (आजादी) के बारे में बात करने वाली हैं।
चैप्टर 2 के पहले एपिसोड के ट्रेलर में, रिया ने मज़ाक में सुष्मिता सेन से कहा, ‘क्या आपको पता है कि इस कमरे में आपसे भी बड़ी गोल्ड डिगर है?’ इसपर पूर्व मिस यूनिवर्स ने पूछा, ‘सच में?’ रिया ने कहा, ‘मैं, मैं सबसे बड़ी हूँ।’ बता दें, रिया और सुष्मिता को एक समय में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ‘गोल्ड डिगर’ का टैग दिया गया था। सुष्मिता को ललित मोदी को डेट करने की वजह से और रिया को सुशांत के साथ होने की वजह से ये टैग दिया गया था।
एपिसोड का ट्रेलर शेयर करते हुए रिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कल ही मेरी उम्र 32 साल हुई है और यह कितना शानदार सफर रहा है! पिछले 4 साल बदलाव, विकास और खुद का एक ऐसा संस्करण बनने के बारे में रहे हैं जिसके बारे में मैं आखिरकार अच्छा महसूस कर रही हूं। जश्न मनाने के लिए, हम कुछ खास शुरू कर रहे हैं, ऐसे बेहतरीन लोगों को आमंत्रित करना जिन्होंने जीवन में अपना दूसरा अध्याय शुरू किया है।’
सुष्मिता सेन के लिए रिया ने लिखा, ‘और शुरुआत के लिए, बेहतरीन सुष्मिता सेन से बेहतर कौन हो सकता है! मैं बचपन से ही उन्हें अपना आदर्श मानती आई हूं और मैं अभी भी इस बात से हैरान हूं कि कैसे वह जीवन को चुनौती देती रहती हैं और उसमें जीत हासिल करती हैं। हमने जीवन, प्यार और विकास से जुड़ी सभी चीजों के बारे में बहुत अच्छी बातचीत की। सीक्वल आमतौर पर उबाऊ होते हैं, लेकिन यह नहीं! दूसरा अध्याय, देखते रहिए।’