भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि संशोधित नागरिकता अधिनियम लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वह किया है जिसके बारे में महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री केवल बातें करते थे। हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने मोदी को “विश्वनेता” करार दिया और हाल ही में भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गयी सराहना का भी जिक्र किया। नड्डा ने दावा किया कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह ने पड़ोसी देशों में उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को भारत लाने की बात कही थी।भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘उन्होंने केवल यह कहा, लेकिन मोदी ने ऐसा किया।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी में भारी कमी आई है। उनका दावा है कि कई अल्पसंख्यकों का धर्म परिवर्तन करवा दिया गया है। नड्डा ने विपक्षी दलों पर संशोधित नागरिकता कानून के बारे में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।हिमाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप ने गुजरात के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में अपने 28 मिनट के भाषण में 20 मिनट भारत और मोदी की प्रशंसा की। नड्डा ने मोदी को एक ‘विश्व नेता’ बताया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने से क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, “मोदी के नेतृत्व में भारत संवैधानिक रूप से एक देश बन गया है।”
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...