Bigg Boss 15: नेहा भसीन ने पकड़ा प्रतीक का कॉलर, गुस्से में की हाथापाई

बिग बॉस 15 में बनते-बिगड़ते रिश्तों का दौर देखने को मिल जाता है। वहीं, इस शो के ओटीटी वर्जन से चली आ रही नेहा भसीन  और प्रतीक सहजपाल  की दोस्ती अब बेहद अजीब कारणों से सुर्खियों में है। हाल ही में इनकी दोस्ती और दुश्मनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नेहा और प्रतीक के झगड़े कॉलर पकड़ने से लेकर हाथापाई तक पहुंचते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में दोनों का बीच-बचाव घरवालों को करना पड़ रहा है।दरअसल, बिग बॉस 15 प्रसारित करने वाले चैनल कलर्स के इंस्टाग्राम एकाउंट पर प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन की दोस्ती-दुश्मनी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें बीबी हाउस में इन दोनों की कई अलग-अलग क्लिप्स देखने को मिल रही हैं। इन क्लिप्स में प्रतीक के कमेंट से नाराज कभी नेहा उनका कॉलर पकड़ती दिख रही हैं तो कभी दोस्ती तोड़ने की बात कर रही हैं। यही नहीं एक क्लिप में तो नेहा-प्रतीक की हाथापाई भी देखने को मिल रही है।नेहा-प्रतीक का ये वीडियो देखकर बिग बॉस के दर्शकों को उनकी दोस्ती बेहद अजीब लग रही है। कई लोगों को ये बात पसंद आई है कि दोनों लड़ाईयों के बाद भी एक-दूसरे से बात करना बंद नहीं करते हैं। बता दें कि नेहा और प्रतीक की दोस्ती बिग बॉस ओटीटी के घर में हुई थी। उस दौरान उन दोनों की नजदीकियां कई लोगों को आपत्तिजनक लगी थीं।

Related posts

Leave a Comment