Bhumi Pednekar Birthday: ट्रांसफॉर्मेशन से किया हैरान तो फिल्मों से जीता दिल

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटिड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। 18 जुलाई 1989 को मुंबई में जन्मीं भूमि पेडनेकर के पिता सतीश, महाराष्ट्र सरकार में बड़े नेता रहे थे। भूमि पेडनेकर ने बतौर एक्ट्रेस शुरुआत करने से पहले यशराज फिल्म्स में 6 साल तक असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद बॉलीवुड डेब्यू के साथ ही पहली फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता। भूमि पेडनेकर ने अपनी अलग तरह की फिल्मी च्वाइस से दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई है। जन्मदिन के खास मौके पर आपको बताते हैं भूमि के बारे में कुछ बातें…….

भूमि पेडनकर का ट्रांसफॉर्मेशन
भूमि पेडनकर ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म दम लगा के हईशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में भूमि ने संध्या का किरदार निभाया था, जिसका वजन काफी ज्यादा था। इस फिल्म से भूमि ने दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि आने वाले वक्त में ये एक्ट्रेस ऐसा धमाका करेगी कि हर कोई हैरान रह जाएगा। फिल्म रिलीज हुई, हिट हुई और लोग भूमि को भूल गए। लेकिन कुछ महीनों के बाद जब 90 किसो की भूमि करीब 32 किलो वजन कम करके सामने आईं तो हर कोई हैरान रह गया। भूमि के बोल्ड फोटोज और स्वैग पर हर कोई फिदा हुआ और एक बार फिर वो खूब चर्चा में आ गईं। भूमि रातों रात लाखों- करोड़ों की क्रश बन गईं।

भूमि का इंस्टा गेम
भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और फैन्स के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। भूमि पेडनेकर का बोल्ड अंदाज फैन्स को काफी पसंद आता है और ऐसे में भूमि देसी स्वैग में भी विदेशी तड़का लगाने से नहीं चूकती हैं। भूमि पेडनेकर के फोटोज- वीडियोज की तारीफ करे बिना फैन्स खुद को रोक नहीं पाते हैं। भूमि पेडनेकर के इंस्टाग्राम पर 7.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके फोटोज कई बार वायरल हो चुके हैं। भूमि सोशल मीडिया पर फोटोशूट्स के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें- फोटोज भी शेयर करती हैं।

फिल्मों की च्वाइस से भूमि बनती हैं अलग
बता दें कि भूमि पेडनेकर का नाम उन बेहद चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने सिर्फ नाम के लिए फिल्में नहीं की हैं। भूमि पेडनेकर की फिल्मों में या तो स्ट्रॉन्ग मैसेज रहता है या फिर उनका किरदार काफी चैलेंजिंग रहता है और यही वजह है कि खास तौर पर बतौर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर क्रिटिक्स और दर्शकों को पसंद आती हैं।

दम लगा के हईशा: 2015 में भूमि ने दम लगा के हईशा के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में भूमि के साथ आयुष्मान खुराना नजर आए थे।फिल्म में भूमि ने संध्या वर्मा नाम की महिला का किरदार निभाया था, जिसका वजन बहुत ज्यादा था। ज्यादा वजन के साथ उसके जीवन में क्या कुछ सामाजिक समस्याएं आते हैं, फिल्मों में इसे काफी मजेदार ढंग से दिखाया गया था। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था।

टॉयलेट- एक प्रेम कथा: घर में टॉयलेट होना कितना जरूरी है, अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर ने टॉयलेट- एक प्रेम कथा में यही मैसेज दिया था। फिल्म में भूमि के किरदार का नाम जया जोशी था, और टॉयलेट के न होने की वजह से लोगों (खासकर महिलाओं) को कैसी कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसे ही काफी अलग अंदाज में दिखाया गया था। पढ़ी- लिखी और जागरुक जया जोशी के किरदार को महिलाओं का तगड़ा सपोर्ट मिला था। 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में भी भूमि ने दर्शकों का दिल जीता था।

Related posts

Leave a Comment