बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन इन दिनों अपनी क्रिएचर कॉमेडी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वो अभिनेता वरुण धवन के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। अब जानकारी आ रही है कि भेड़िया की स्टारकास्ट को प्रमोट करने के लिए दुबई पहुंची है।
भेड़िया को दुबई में प्रमोट करने की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर दी है, जिसमें वो शहर की गगनचुंबी इमारतों के बीच पोज देती हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बार्थ गाउन पहने अपने होटल की बालकनी में खड़े होकर कैमरे की ओर निहार रही हैं और इस दौरान उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, हैल्लो दुबई मुझे ये सूरज की रोशनी खुश कर रही है।
बीते दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म को प्रमोट करने अहमदाबाद पहुंची थीं, जहां से उनके प्रमोशनल इवेंट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो स्टेज पर छोटे-छोटे बच्चों के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं और बच्चे भी उनके साथ खूब एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसी है भेड़िया की कहानी
भेड़िया का निर्देशन स्त्री और बाला जैसी फिल्मों का डायरेक्शन करने वाले निर्देशक अमर कौशिक ने किया है। इस क्रिएचर कॉमेडी फिल्म की कहानी वरुण धवन के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो एक भेड़िया के काटने के बाद उनकी आदतें और शरीर भेड़िया के रूप में बदल जाता है।