BCCI ने सोचा विराट कोहली के पंख कतरने का यही सही वक्त, पूर्व भारतीय दिग्गज का दावा

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर पिछले दिनों काफी बातें की जा चुकी है। विराट कोहली को अचानक वनडे की कप्तानी से हटाया जाना विवादों में छाया रहा। वह 2023 तक वनडे टीम की कप्तानी करना चाहते थे लेकिन चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को टी20 से साथ इस फार्मेट की जिम्मेदारी भी सौपने का फैसला लिया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने CNN News18 से बात करते हुए इस बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली 2023 विश्व कप तक वनडे टीम की कप्तानी करना चाहते थे। उनकी कप्तानी में टीम ने इस फार्मेट में अच्छा किया है। हमने भले ही कोई आइसीसी की बड़ी ट्राफी नहीं जीती है लेकिन आमतौर पर भारतीय टीम ने अच्छा किया है। वह विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इस मामले को और अच्छे तरीके से हैंडल किया जा सकता था और इसमें इतनी जल्दी से प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं थी।”इस चीज में काफी सारी बातें मिली हुई है और इसमें सबसे बड़ी चीज विराट का फार्म है। अगर जो विराट कोहली ने अच्छा किया होता और इसके बाद भी टीम इंडिया हार रही होती तो कोई भी उनको छू नहीं सकता था और रवि शास्त्री भी बाहर चले गए। उन्होंने साथ में मिलकर अच्छा काम किया। अब रवि शास्त्री के बाहर जाने के बाद जब नए स्टाइल के कोच आए हैं, राहुल द्रविड़ को थोड़ी सी भी बेतुकी चीज पसंद नहीं है।”आगे उन्होंने कहा, “सभी चीजें एक साथ मिलकर सामने आ गई जहां लोगों को लगा कि हां ठीक है चलो अब आगे की तरफ देखते हैं। विराट ऐसा सोच रहे होंगे कि उनके साथ कुछ ज्यादा ही बुरा हुआ। यकीनन टाप के लोगों तक एक मिली जुली बात पहुंचाई गई। उनको ऐसा लगा होगा कि यही सही वक्त है जब कि विराट कोहली के पर कतरने चाहिए ताकि वह वो ना कर पाएं जो करना पसंद करते हैं। खास करके तब जब रवि टीम के साथ मौजूद नहीं हैं।”

Related posts

Leave a Comment