Bazball’ अंदाज में खेलकर Zak Crawley ने AUS की बजाई बैंड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड का एक सितारा चमका। ये और कोई नहीं, बल्कि जैक क्रॉली है, जिन्होंने दूसरे दिन के खेल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टेस्ट क्रिकेट को टी-20 क्रिकेट में तब्दील कर दिया। इस बल्लेबाज ने तूफानी शतक ठोककर कंगारू टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। मैनचेस्टर के मैदान पर इस युवा खिलाड़ी ने ‘बैजबॉल’ अंदाज में कंगारू टीम को दिन में तारे दिखाए।दरअसल, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने एशेज 2023 (Ashes 2023) में शानदार शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में क्रॉली का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 93 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा शतक पूरा किया। ये एशेज सीरीज में उनका पहला शतक रहा। वहीं, यह इस एशेज सीरीज में इंग्लैंड के किसी ओपनर का पहला शतक भी रहा।इस शतक के साथ जैक ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये किसी इंग्लैंड (ENG) के बल्लेबाज द्वारा एशेज सीरीज में बनाया गया चौथा सबसे तेज शतक रहा। 1902 में गिल्बर्ट जेसोप ने ओवल मैदान पर 76 गेंदों पर शतक ठोका था। इसके बाद 1981 में इयान बॉथन ने दो बार 86-86 गेंदों पर शतक जड़ा। वहीं, जैक क्राउली एशेज सीरीज में सबसे तेज शतक ठोकने वाले इंग्लैंड के ओपनर भी बन गए हैं। मैच में क्रॉली दोहरा शतक जड़ने से चूक गए , लेकिन इंग्लैंड को पहली पारी में बढ़त दिलाने में उनका अहम योगदान रहा।

Related posts

Leave a Comment