AUS ने निकाला ‘Bazball’ स्टाइल का तोड़,

पांच दिनों के खेल के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन टेस्ट अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने इतिहास रच दिया। बता दें कि डॉन ब्रैडमैन के दिनों के बाद से एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम का ये सबसे सफल लक्ष्य (281 रन) है। ये रन तेज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे सफल रन चेज रहा।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने कमाल की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और टीम को ये जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के रियल हीरो सलामी बल्लेबाज ने कमाल की कप्तानी और दूसरी पारी में नाथन लियोन के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 55 रनों की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम को ये जीत दिलाई। पैट कमिंस ने नाबाद 44 तो नाथन ने 16 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले दिन के खेल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले दिन के खेल में ही स्टोक्स ने पारी घोषित करने का बोल्ड फैसला लिया था। उस दौरान इंग्लैंड टीम ने आठ विकेट पर 393 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 386 रन पर सिमट गई।इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी में सात रन की बढ़त मिली। फिर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने कुल 281 रन का टारगेट रखा, जिसके कंगारू टीम ने तीसरे सेशन के खेल में हासिल कर लिया।

Related posts

Leave a Comment