बिग बॉस 16 की प्रतियोगी अर्चना गौतम ने खुलासा किया है कि उनका पहला काम क्या था। उन्होंने यह भी बताया कि वह घरों में खाली सिलेंडर की डिलीवरी करती थी। यह बात 2007-08 की है। इससे उन्हें 10 से ₹20 मिल जाते थे। अर्चना गौतम ने इस बात का खुलासा किया कि उनका बचपन गरीबी में बिता है। वह उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में जन्मी हैं। वहीं, उन्होंने काम के सिलसिले में मुंबई का रुख किया था।
अर्चना गौतम पर सभी की नजर शो सेल्स का बाजीगर से गई
अर्चना गौतम पर सभी की नजर ईटीवी के शो सेल्स का बाजीगर से गई, जिसमें रवि किशन भी अहम भूमिका में थे। इसके बाद वह मिस उत्तर प्रदेश 2014 में चुनी गई। इसके बाद उन्हें मिस बिकिनी 2018 चुना गया। अर्चना बिग बॉस 16 से काफी फेमस हुई। वहीं, बिग बॉस विजेता एमसी स्टेन बने हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि बचपन में उनके घर की परिस्थिति ठीक नहीं थी। इसके चलते वह खाली सिलेंडर की डिलीवरी किया करती थी।अर्चना गौतम कहती है, ‘बचपन में खाली सिलेंडर की डिलीवरी करती थी। उससे मुझे 10-20 रुपये मिल जाते थे। मैं साइकिल पर ले जाकर ऐसा करती थी।’ अर्चना गौतम ने आगे कहा, ‘मेरी पहली जॉब थी टेली कॉलिंग की थी। इससे मुझे ₹6000 महीना मिलता था। मुझे इंग्लिश आती नहीं थी तो मैं कोशिश करती थी कि हिंदी में बात कर लूं लेकिन कोई मेरा फोन उठाता ही नहीं था, काट देता था तो उन्होंने मुझे निकाल दिया जॉब से क्योंकि कोई डील नहीं हो रही थी, फिर मैंने 10 और 12 हजार की जॉब की। ऐसे-ऐसे करके जॉब किया और फिर आगे बढ़ी।’