बॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने हाल ही में दूसरी बार दूल्हा बने थे। उन्होंने 24 दिसंबर को 15 साल छोटी गर्लफ्रेंड शूरा खान के साथ परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में बहन अर्पिता खान के घर पर निकाह किया।एक नए रिश्ते में बंधने के बाद एक्टर लगातार सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग तस्वीरों को साझा कर रहे हैं। अरबाज खान की अचानक दूसरी शादी की खबर सुन कई फैंस को झटका भी लगा। शूरा संग डेटिंग से पहले एक्टर का नाम विदेशी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) के साथ जुड़ा था।
इस कपल शादी की खबरे भी कई बार सामने आई थी, लेकिन कुछ वक्त पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ। अब एक्टर की शादी के बाद एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का एक वीडियो सामने आया है। जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया है तो वही किसी ने जॉर्जिया की जमकर तारीफ भी की।
बदली-बदली दिखीं जॉर्जिया
एक्स ब्वॉयफ्रेंड अरबाज खान की शादी के दो दिन बाद जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) मीडिया के सामने आई। हमेशा की तरह इस बार भी वह अपने डॉगी को सैर करवाने निकली। इस दौरान जॉर्जिया ब्लू कलर का टर्टल नेक टॉप और प्रिंटेड मिनी स्कर्ट में नजर आई। इस पर उन्होंने फेस पर ब्लैक कलर के सनग्लासेस भी लगाए हुए है।इस दौरान अदाकारा बेहद खूबसूरत नजर आई, लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। वीडियो देख कुछ नेटिजेंस ने कमेंट में लिखा, लगता है एक्स ब्वॉयफ्रेंड अरबाज की शादी के बाद बहुत रोई है। दूसरे यूजर ने लिखा, आंख है सूजी सूजी और तुम चश्मा लगाकर आई हो। तीसरे यूजर ने लिखा, जाने दे भाई दिल टूटा है बेचारी का।