Animal से चमक गई Tripti Dimri की किस्मत

हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ से तहलका मचाने वालीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को भला कौन भूल सकता है। मौजूदा समस में तृप्ति डिमरी के नाम की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। रणबीर कपूर की एनिमल के बाद फैंस तृप्ति को जल्द से जल्द किसी अगली फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं।इस बीच खबर आ रही है कि ‘भूल भुलैया 2’ एक्टर कार्तिक आर्यन की एक बड़ी अपकमिंग मूवी में तृप्ति डिमरी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कार्तिक की उस फिल्म का नाम।बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म को लेकर इस समय सुर्खियों का बाजार काफी गर्म है। इस बीच एक्ट्रेस के नेक्स्ट मूवी को लेकर ये बड़ा अपडेट फैंस की एक्साइटमेंट को हाई कर सकता है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक तृप्ति डिमरी अपनी अपकमिंग मूवी में एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ सकती हैं।

खास बात ये है कि ये मूवी आशिकी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी ‘आशिकी 3’ होगी। लंबे समय से आशिकी 3 की लीड एक्ट्रेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में अब जब डायरेक्टर अनुराग बासु की इस फिल्म के साथ तृप्ति डिमरी का नाम जुड़ रहा है तो यकीनन तौर पर फैंस की उत्सुकता बढ़ना तो बनता है।

हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन अगर वास्तविक ऐसा होता है तो ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी के लिए ये काफी बड़ा ब्रेक है।

कब रिलीज होगी ‘आशिकी 3’

बीते साल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन के हाथों आशिकी 3 फिल्म लगी। इससे पहले आशिकी के दो पार्ट सुपरहिट रहे हैं।

इस बीच तृप्ति डिमरी का नाम आशिकी 3 से जुड़ने से सुर्खियां एक बार फिर से तेज हो गई हैं और फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अगले साल आशिकी 3 फिल्म ऑन द फ्लोर हो सकती है।

Related posts

Leave a Comment