Agra-Lucknow Expressway पर बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत

उन्नाव जिले में बुधवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना बांगरमऊ इलाके में जोजीकोट गांव के पास हुई जब एक डबल डेकर बस की टक्कर एक टैंकर से हो गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसबी शिरोडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई जिनमें 14 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में 19 अन्य लोग घायल हो गये हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Related posts

Leave a Comment