ABVP ने वामपंथी छात्र संगठनों, एनएसयूआई में मिलीभगत का आरोप लगाया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल (जेएनयू) परिसर में पांच जनवरी को हुए हमले में वामपंथी छात्र संगठनों और कांग्रेस की छात्र ईकाई की मिलीभगत है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध संगठन एबीपीवी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह हमला पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था। एबीवीपी ने संवाददाता सम्मेलन में अपने दावों की पुष्टि के लिए आठ वीडियो भी जारी किए और मांग की कि इस मामले की व्यापक जांच हो।  वहीं जेएनयू छात्रसंघ ने अपनी तरफ से हमले के पीछे एबीवीपी का हाथ होने का आरोप लगाया है। परिसर में पांच जनवरी को हुए हमले में 35 छात्र घायल हो गए थे।

Related posts

Leave a Comment