Aamir Ali के साथ डेटिंग की अफवाहों पर भड़कीं Shamita Shetty

फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली अभिनेत्री शमिता शेट्टी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री, आशीष चौधरी की वेडिंग एनिवर्सरी की पार्टी में पहुंची थीं। इस पार्टी में टीवी की तमाम हस्तियां मौजूद थी। पार्टी से बाहर आते समय शमिता को अभिनेता आमिर अली के साथ स्पॉट किया गया। मीडिया के सामने दोनों काफी कूल मूड में नजर आएं। इतना ही नहीं आमिर अभिनेत्री को उनकी गाड़ी तक छोड़ने गए। इस दौरान अभिनेता ने शमिता को गुडबाय किस भी दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगी। वीडियो के वायरल होते ही शमिता और आमिर की डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया।इन अफवाहों पर अब अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, शमिता आमिर के साथ अपने नाम के जुड़ने से काफी भड़की हुई हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं समाज और इसकी सुविधाजनक मानसिकता से परेशान हूं। हर कोई बिना किसी जांच और पड़ताल के और सच्चाई जाने कुछ भी फैसला तुरंत देने का जज क्यों बना हुआ है? नेटिजन्स की छोटी सोच से परे भी बहुत कुछ है।’ इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अब समय आ गया है कि हम इस सबके बारे मे अपने दिमाग को खोलें! सिंगल और खुश…चलिए देश के जरूरी मुद्दों पर ध्यान दें।अभिनेत्री, राकेश बापट से ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दौरान मिली थी। शो खत्म होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। इस दौरान दोनों कई मौको पर साथ में स्पॉट भी हुए। हालाँकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया। साल 2022 की शुरुआत में, अभिनेता और अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अलग होने की पुष्टि कर दी थी। अलग होने के बाद शमिता और राकेश साथ में ‘तेरे विच रब दिसदा’ गाने में नजर आए थे।

Related posts

Leave a Comment