चीफ रिपोर्टर
प्रयागराज ! महाप्रबन्धक, जलकल विभाग, नगर निगम हरिश्चन्द्र बाल्मीकि ने बताया है कि बक्शी बांध पम्पिंग स्टेशन में विभिन्न क्षमता के कुल 17 पम्प अधिष्ठापित है, जिसमें 10 क्यूसेक क्षमता का एक पम्प नं0-05 के संचालन किये जाने पर 300 एम0एम0 डिलीवरी पाइप में रेलवे टैक के पोल संख्या 1/26 एवं 1/27 के बीच में लीकेज हो गया है, जिसके कारण बाढ़ पम्पिंग स्टेशन से पम्प से पम्पिंग तत्काल बंद करा दी गयी है तथा पाईप लीकेज के मरम्मत के सम्बंध में रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र लीकेज मरम्मत करायें जाने की कार्यवाही की जा रही है, शेष सभी 16 नग पम्प क्रियाशील स्थिति में है। बरसात के समय क्रियाशील पम्पों के माध्यम से पम्पिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।