भयहरणनाथ धाम के विकास हेतु अंतिम सांस तक प्रयासरत रहूंगा -डॉ डॉक्टर आरके वर्मा

प्रतापगढ़ । ब्यूरो  (उमेश पांडे) प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम में वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता प्रयागराज के पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय ने की। श्री पांडे ने अपने संबोधन में  भय हरण नाथ धाम को  प्रकृति व समाज  के विकास का केंद्र बताया अधिवेशन में बतौर अतिथि मुख्य अतिथि लोक प्रिय विधायक विश्वनाथगज डॉ आर के वर्मा को सर्व सम्मति से महासचिव डॉ समाज शेखर के प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत धाम की प्रबंध समिति का कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया। वहीं वार्षिक कार्ययोजना तथा आगामी महाशिवरात्रि पर होने वाले 20वें महाकाल महोत्सव की रूपरेखा तय की गई।
मुख्य अतिथि डॉ वर्मा जी ने कहा कि धाम के विकास हेतु हम कृत संकल्पित है , यहां के स्थानीय समाज के जन सहयोग तथा लोक भागीदारी को बढ़ावा देते हुए सरकार के सहयोग और सहभागिता के साथ हर संभव और जरूरी कार्य किये जायेंगे। उन्होंने धाम में सामाजिक न्याय की परंपरागत व्यवस्था को पुनर्जागृत करने हेतु पंचपरमेश्वर चौपाल का निर्माण अपनी विधायक निधि से कराने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि धाम मुख्यमंत्री जी की पर्यटन विकास योजना के तहत चयनित हो गया है जल्द कार्य भी शुरू होंगे। भयहरणनाथ धाम को सब के सहयोग से विकास का केंद्र बनाएंगे।
प्रारम्भ में महासचिव समाज शेखर ने सभी का स्वागत किया। वहीं अध्यक्ष अरविंद नारायण त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन राज कुमार शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर धाम के विभिन्न मंदिरों के पुजारी तथा सेवको को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
वहीं सदस्य कवि श्री आलोक बैरागी तथा शिवम भगवती ने काव्य पाठ कर लोको का मनोरंजन किया। इस अवसर पर राज नारायण मिश्र, बबन सिंह, हौसला पांडेय, राजेन्द्र तिवारी, राज किशोर मिश्र, सूरज मिश्र, फूल चंद्र पटेल, दूध नाथ पटेल, नीरज मिश्र, राजेश मिश्र, राकेश तिवारी, सूर्य मणि दुबे आदि सैकड़ो सदस्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment