ट्रैक के रखरखाव के संबंध में प्रतिमाह पंडित
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गाजियाबाद के मध्य OMS मशीन द्वारा ट्रैक की मानिटरिंग की जाती है। यह ओ एम एस डिवाइस मेल एक्सप्रेस गाड़ियों के अंतिम डिब्बे में लगाई जाती थी जिससे ट्रैक की रिकॉर्डिंग की जाती थी। गाड़ियों की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा होती थी और इसी गति पर चल रही गाड़ियों में उक्त डिवाइस से ट्रैक की मानिटरिंग की जाती थी।
अब उक्त ट्रैक की मॉनिटरिंग के लिए नई ट्रैक रिकॉर्डिंग कार (एल एच बी) मंडल पर इस कार्य के लिए लगा दी गई है। जिसे इसी माह ही चालू किया गया. यह मंडल पर पहली बार ऑपरेट की जा रही है। पहले ट्रैक मानिटरिंग का कार्य 110 किमी. प्रतिघंटा की गति से चलती गाड़ियों से होता था। ट्रैक रिकार्डिंग मशीन के सेवा में आ जाने के बाद अब ट्रैक मानिटरिंग का यह कार्य 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से किया जाता है। इससे मंडल पर ट्रैक मानिटरिंग का कार्य और अधिक कुशलता से किया जा सकेगा।