विमलेश मिश्र
प्रयागराज ! चार अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड अवार्ड प्राप्त कर चुके प्रयागराज के सुविख्यात कवि कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा की प्रसिद्ध कलाकृति गंगा अवतरण को राष्ट्रीय कला संस्था रियल आर्ट प्वाइंट की जूरी ने द्वितीय पुरस्कार से नवाजा है संस्था के प्रशासनिक अधिकारियों में किशोर कोठारी, श्रीमती रितु बिसारिया सक्सेना, शांतनु हल्दर, श्रीमती तूलिका कुकरेती तथा बृजेश कुमार व जूरी मेंबर के वरिष्ठ कलाकार नाथू गार्चर आदि ने रवीन्द्र कुशवाहा को बंधाई संदेश देते हुए बताया कि एक महीने चली इस विशाल राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में लगभग 4 हजार कलाकृतियां में से रवीन्द्र कुशवाहा की पेंटिंग गंगा अवतरण ने ट्रेडिशनल कैटेगरी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया तथा भारत में गंगा अवतरण का धार्मिक और सामाजिक महत्व को प्रदर्शित करने वाली भावपूर्ण जोरदार कलाकृति साबित हुई है। गंगावतरण का भव्य चित्रण दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।