लालगंज, प्रतापगढ़। जेसीबी व ट्रैक्टर से दबंग द्वारा दलित युवक की नृशंस हत्या की वारदात को लेकर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने अनुसूचित जाति के युवक की जेसीबी से रौंदकर की गई हत्या के मामले मे आरोपी के खिलाफ दलित उत्पीडन अधिनियम की भी धारा एफआईआर मे लगाई गई है। हालांकि दूसरे दिन गुरूवार को आरोपी की गिरफ्तारी न होने तथा जेसीबी व टैªक्टर की भी पुलिस के द्वारा कोतवाली न ले आये जाने को लेकर परिजन व ग्रामीण फिर आक्रोशित हो उठे। परिजनो ने आरोपी की गिरफ्तारी तथा जेसीबी को बरामद न किये जाने तक अंतिम संस्कार न करने की बात कही। इसकी जानकारी होते ही कोतवाल तथा अफसर रानीगंज कैथौला चौकी पहुंचे। अफसरो ने परिजनो को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए जमकर मानमनौवल भी किया। तब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रण मे आ सकी। बतादें बुधवार को मजदूरी मांगने गये दलित युवक की जेसीबी से कुचलकर मौत हो गयी थी। जिसे लेकर जाम तथा हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। कोतवाली के पयागीपुर छोटी गांव के श्रीनाथ सरोज ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बुधवार को अपरान्ह दो बजे आरोपी विकास सिंह उसके घर आकर विपिन को यह कहकर साथ ले गया कि अपना बकाया बीस हजार रूपये मजदूरी का चलो ले लो। दिन मे करीब तीन बजे विकास ने फोन कर बताया कि तुम्हारे बेटे को मार दिया है। वहीं पिता का कहना है कि बेटे के बार बार तगादा करने पर भी दबंग जेसीबी संचालक मजदूरी का बकाया पैसा नही दे रहा था। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। विपिन की हत्या की जानकारी जब परिजनो को हुई तो उन पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। रोता बिलखता मृतक का पिता मौके पर पहुंचा और अपने बेटे की लाश देखकर बिलखने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को परिजनो के साथ कोतवाली ले आयी। इधर घटना की जानकारी मृतक के गांव मे हुई तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। भारी तादात मे जुटे ग्रामीणो ने नेशनल हाइवे लखनऊ वाराणसी पर कोतवाली की रानीगंज कैथौला चौकी के सामने जाम लगा दिया। ग्रामीणो का आक्रोश देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गये और आननफानन मे मृतक के परिवार की महिलाओ व ग्रामीणो की जिद पर शव वापस कोतवाली से फिर चौकी ले आया गया। हालांकि सीओ रमेशचंद्र ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया और किसी तरह जाम समाप्त कराया। इसके बाद मृतक के पिता श्रीनाथ की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार की देर रात आरोपी विकास सिंह के खिलाफ हत्या तथा दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। इधर मृतक के शव का पुलिस ने पंचनामा कर पीएम कराया। वहीं दलित युवक की दिनदहाडे बर्बर हत्या को लेकर गांव तथा आसपास तनाव का माहौल बना हुआ है।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...