उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान सर्वाधिक 1,21,253 लोगों की कोरोना वायरस जांच की गई तो इसमें 5,124 लोग पॉजिटिव पाए गए। यानी 4.2 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 1,98,774 पहुंच गया है। वहीं अभी तक 1,44,754 लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 73.3 प्रतिशत लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 73 और संक्रमितों की मौत के अब तक ये खतरनाक वायरस प्रदेश में 3059 लोगों की जान ले चुका है। अब राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 49,575 हो गए हैं। प्रदेश भर में अब तक 47.96 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।यूपी में इस समय सबसे ज्यादा रोगी लखनऊ में हैं। यहां इस समय 6660 एक्टिव केस हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर में 3437, तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 2536, चौथे नंबर पर गोरखपुर में 2476 और पांचवें नंबर पर 1726 एक्टिव केस वाराणसी में हैं। बीते 24 घंटे में जिन 73 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर के 18, लखनऊ के 12, गोरखपुर के सात, प्रयागराज के चार, वाराणसी व सिद्धार्थनगर के तीन-तीन, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, बस्ती, मैनपुरी व रायबरेली के दो-दो, सहारनपुर, आजमगढ़, बाराबंकी, गोंडा, पीलीभीत, संत कबीर नगर, सीतापुर, प्रतापगढ़, बिजनौर, मऊ, फर्रुखाबाद, कौशांबी व बांदा का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...