एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनीं रहती है। स्वारा भास्कर का दावा है कि वह सामाज में उन लोगों के हक में आवाज उठाती है जिन पर भाजपा सरकार अत्याचार कर रही है। स्वरा भास्कर ने सरकार के द्वारा पारित किया गया सीएए औऱ एनआरसी बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया था। स्वारा ने दिल्ली की राजनीति में भी दखल दिया और विधानसभा चुनाव आप पार्टी का प्रचार किया। स्वरा भास्कर को उनकी एक तरफा सोच और बिना सोचे समझे दिये गये बयानोंं को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोेल किया जाता है। राम मंदिर पर जब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था को स्वरा भास्कर ने कोर्ट पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने काफी अपमान जनक टिप्पियां भी की थी। जिसके बाद स्वारा पर कोर्ट की अवमानना का केस दर्ज किया जाने वाला था। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक अटॉनी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ अदालत की आपराधिक अवमानना कार्यवाही शुरू करने की सहमति देने से इंकार कर दिया है। राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ अभिनेत्री ने कथित तौर पर ‘‘अपमानजनक और निंदनीय’’ बयान दिए थे। किसी व्यक्ति के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने के लिए अदालत की अवमानना कानून, 1971 की धारा 15 के तहत अटॉर्नी जनरल या सॉलीसीटर जनरल की सहमति की जरूरत होती है।
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...