केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कृषि-उपज विपणन व्यवस्था में हाल के कानूनी सुधारों के बाद भी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर विभिन्न फसलों की खरीद जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कृषि विपणन सुधार किसानों के कल्याण के लिए किए गए हैं। उन्होंने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि हाल में शुरू कए गए एक लाख करोड़ रुपये के कृषि संरचना कोष का लाभ छोटे और सीमान्त किसानों को मिल सके।एक आधिकारिक बयान के अनुसार तोमर ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कृषि मंत्रियों के साथ हालिया कृषि विपणन सुधारों पर बैठक की। साथ ही इस बैठक में कृषि संरचना कोष पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तथा बिहार, हिमाचल प्रदेश और गुजरात के कृषि मंत्री शामिल हुए। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरषोत्तम रूपाला और कैलाश चौधरी ने भी बैठक में हिस्सा लिया। तोमर ने इस बात पर जोर दिया कि संरचना कोष का पूरा लाभ छोटे और मझोले किसानों तक पहुंचना चाहिए।
Related posts
-
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग, चेतक और iQube की बिक्री में बंपर बढ़ोतरी
भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट में स्कूटर्स की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर शहरी इलाकों... -
Pakistan Stock Exchange पर भारत के एक्शन का हुआ असर, क्रैश हुआ स्टॉक मार्केट
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट का दौर जारी है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार 25... -
अमेरिकी कंपनियों को रास नहीं आ रहा चीन, अब भारत में Apple बनाना चाह रही iPhone
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से बचने और चीन पर अपनी निर्भरता को...