राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के दायरे को 173 सीमावर्ती और तटीय जिलों तक बढ़ाने के प्रस्ताव को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूरी दे दी है, जिसके तहत एक लाख नए कैडेट की भर्ती की जाएगी। एक आधिकारिक वक्तव्य के माध्यम से रविवार को यह जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए गए संबोधन में एनसीसी को विस्तार देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि तटीय और सीमावर्ती जिलों तक एनसीसी का विस्तार किया जाएगा जिससे इन क्षेत्रों को “आपदा से मुकाबला करने के लिए प्रशिक्षित नौजवान उपलब्ध होंगे और सशस्त्र सेनाओं में रोजगार के लिए युवाओं में आवश्यक कौशल का भी विकास होगा।”रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि सिंह ने “बड़े स्तर पर विस्तार की योजना” के लिए एनसीसी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वक्तव्य में कहा गया, “तटीय और सीमावर्ती क्षेत्रों में एक हजार से अधिक स्कूलों और कॉलेजों को चिह्नित किया गया है जहां एनसीसी की शुरुआत की जाएगी।” वक्तव्य के अनुसार 173 तटीय और सीमावर्ती जिलों से कुल एक लाख कैडेट एनसीसी में भर्ती किए जाएंगे जिनमें से एक तिहाई संख्या लड़कियों की होगी।मंत्रालय ने कहा, “विस्तार की योजना के तहत तटीय और सीमावर्ती क्षेत्रों में कैडेट को प्रशिक्षण देने के लिए एनसीसी की 83 इकाइयों (सेना की 53, नौसेना की 20, वायु सेना की 10) को अद्यतन किया जाएगा।” वक्तव्य में कहा गया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित एनसीसी की इकाइयों को प्रशासनिक सहायता देने का कार्य सेना करेगी। तटीय क्षेत्रों में यह कार्य नौसेना करेगी और वायु सेना स्टेशन के नजदीक स्थित एनसीसी की इकाइयों की सहायत करने का जिम्मा वायु सेना पर होगा। मंत्रालय ने कहा कि एनसीसी के विस्तार को राज्य सरकारों की सहायता से क्रियान्वित किया जाएगा।
Related posts
-
जानिए आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?
आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज पाने के लिए आपके पास कुछ... -
Market में आया असली जैसा नकली 500 रुपये का नोट, MHA ने जारी किया हाई अलर्ट, ऐसे करेंगे फर्क
इन दिनों बाजार में 500 रुपये का एक नकली नोट आया है। ये नोट पूरी तरह... -
एक्स को ‘भारत में नंबर 1 न्यूज़ ऐप’ बताने वाले पोस्ट पर Elon Musk ने दी ये प्रतिक्रिया
स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की...