CSB Bank की शानदार शुरुआत, पहले दिन 54 प्रतिशत चढ़ा शेयर

सीएसबी बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार में अपने पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत की और इसका शेयर 54 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ। बीएसई में बैंक का शेयर 195 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 45 प्रतिशत उछलकर 275 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय यह 57.43 प्रतिशत तक चढ़ गया और 307 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर इसमें 53.89 प्रतिशत की तेजी रही और यह 300.10 रुपये पर बंद हुआ।एनएसई में भी बैंक का शेयर 54 प्रतिशत उछलकर 300.35 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के पहले दिन बीएसई में इसके कुल 40.27 लाख शेयरों और एनएसई में 3.7 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। कारोबार के बंद होने के बाद बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,205.41 करोड़ रुपये रहा। सीएसबी बैंक के आईपीओ को पिछले महीने 86.89 गुणा अभिदान मिला था।

Related posts

Leave a Comment