रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की अगुवाई करेंगे विजय शंकर

हरफनमौला विजय शंकर को नौ दिसंबर से शुरू हो रहे रणजी सत्र में तमिलनाडु की टीम का कप्तान बनाया गया है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ की प्रदेश चयन समिति ने टीम का ऐलान किया जिसमें आर अश्विन को जगह दी गई है लेकिन मुरली विजय बाहर हैं । कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहले दो मैचों के लिये टीम का ऐलान किया गया है।टीम : विजय शंकर (कप्तान), बी अपराजित, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, के दिनेश कार्तिक, एन जगदीशन, आर अश्विन, आर साइ किशोर, टी नटराजन, के विग्नेश, अभिषेक तंवर, एम अश्विन, एम सिद्धार्थ, शाहरूख खान, के मुकुंद।

Related posts

Leave a Comment