पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट प्रमुख ने भारतीय सीरीज की मेजबानी नहीं मिलने पर CA पर निशाना साधा

पश्चिम आस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (वाका) की प्रमुख क्रिस्टीना मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ होने वाली हाई प्रोफाइल टेस्ट श्रृंखला के लिए पर्थ पर ब्रिसबेन को तरजीह देने के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) पर निशाना साधा है। क्रिस्टीना का कहना है कि नवनिर्मित आप्टस स्टेडियम हर तरह से गाबा से बेहतर है। इसके बावजूद पर्थ को नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ कम महत्वपूर्ण एकमात्र टेस्ट की मेजबानी सौंपी गई। भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसकी शुरूआत तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में होगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट एडीलेड में 11 से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट क्रमश: मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) में होगा।

Related posts

Leave a Comment