खाद्य विभाग के अधिकारियों को सी एम कंप्लेन हेल्पलाइन का कोई महत्व नहीं

विमलेश मिश्र

प्रयागराज ! कहने को तो प्रदेश के मुख्यमंत्री हर जिले में खाद्यान्न की व्यवस्था ठीक करने तथा हर गरीब एवं मजदूर को राशन मिले का बीड़ा उठा रखा है पर शहर में अधिकारी एवं कंट्रोल की दुकानों को चेक करने वाले इन्सपेक्टर राशन की दुकानों से मिलकर सीएम कंप्लेन हेल्पलाइन  कंप्लेन का मजाक उड़ाते हैं अशोकनगर के वार्ड नंबर 3 के अंतर्गत आने वाले कोटेदार बृजलाल दुकान संख्या 10450050 के कार्ड धारक कार्ड संख्या 117540387151 ने आरोप लगाया है कि  कोटेदार कम राशन तौलता है राशन की दुकानों पर जो बोर्ड अधिकारियों के नाम पद एवं फोन नंबर के टगे हैं वह  लगभग तीन-चार साल पुराने हैं। जिस पर लिखे गए शहर के किसी अधिकारी का नंबर मिलाने पर नहीं मिलता कम राशन एवं राशन न मिलने पर किसी से कंप्लेन नहीं कर सकते और कहीं कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति गूगल सर्च कर कोई नंबर प्राप्त कर कंप्लेन करता है तो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी राशन के कोटेदारों से मैनेज कर झूठी रिपोर्ट लगा देते हैं। और सीएम हेल्पलाइन कंप्लेंट पर कह दिया जाता है कि कंप्लेन अटेंड कर ली गई । और ना बोर्ड न कभी औचक राशन की दुकानों का निरीक्षण किया जाता है जिससे घट तौली पकड़ में आए। कोरोना की महामारी के बावजूद सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं किया जाता जिससे महामारी फैलने का खतरा हमेशा राशन लेने वालों पर बना रहता है ।सूत्रों का कहना है राशन कोटेदार लोगों से कहते हैं कि अधिकारी/इंस्पेक्टर  सब मैनेज हैं।आप क्या कर लेंगे हमारा।

Related posts

Leave a Comment