प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए दस मई से ही आॅनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। जिसके लिए इविवि एवं संघटक काॅलेजों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी शुरू हो गयी है।
प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इविवि में नये सत्र में दाखिल के लिए एक से चैदह अगस्त तक के बीच प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, दिल्ली, कोलकाता, बंगलौर एवं तिरूअनंतपुरम् को प्रवेश परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन परीक्षा केन्द्रों में सौ से कम अभ्यर्थी होंगे, उसे निरस्त कर उसके पास शहर में परीक्षा करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि पहली बार झांसी जिले में आॅनलाइन-आॅफलाइन परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जबकि प्रदेश से बाहर के शहरों में केवल आॅनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी।