सुपर साइक्लोन अम्फान बुधवार को दोपहर करीब 2.30 बजे बंगाल से टकरा गया। तूफान ने पूर्व और पश्चिमी मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिणी 24 परगना, कोलकाता के तटीय इलाकों को प्रभावित किया है। पश्चिम बंगाल में लगभग पांच लाख जबकि ओडिशा में 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। उत्तरी 24 परगना जिले में करीब 5200 घरों को नुकसान पहुंचा है। तूफान जनित हादसों दो लोगों की मौत भी हुई है।श्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान के चलते 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं जिससे भारी तबाही हुई है। चक्रवात दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं जबकि कच्चे मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।कोलकाता की गलियों में जलजमाव हो गया है और तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ गए हैं। मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। तूफान अपराह्न 15.30 से शाम 17.30 बजे के बीच सुंदरबन के दीघा और हटिया द्वीप समूह के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट को पार कर गया।एनडीआरएफ के जवान पूर्व मिदनापुर जिले के दीघा और ओडिशा सीमा के बीच बिजली के तारों पर गिरे पेड़ों को हटाने में जुटे हुए हैं। सुंदरवन के घोरमारा द्वीप के निवासी संजीब सागर ने रॉयटर को बताया कि बस्तियों के आसपास के कई तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए जिससे कुछ इलाकों में पानी भर गया है। कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई मकानों के टिनशेड उड़ गए हैं। कोलकाता के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शरणस्थलों में आने वाले लोगों को मास्क पहने रहने की हिदायत दी है।
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, बांग्लादेश के तटीय भोला जिले में तूफान के चलते पेड़ गिरने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बांग्लादेश में 24 लाख जबकि भारत के ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 650,000 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है।
कमजोर पड़ने की संभावना
महानगर कोलकाता के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। तूफान के कमजोर पड़ने और नदिया मुर्शिदाबाद जिलों की ओर बढ़ने की संभावना है। बांग्लादेश में गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि यह कुछ और घंटे तक तबाही मचा सकता है। मौसम विभाग के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआइ ने बताया है कि समुद्र में तीन से पांच मीटर तक ऊंची लहरें उठ रही हैं। तूफान के कारण पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों में तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ गए हैं। बिजली के खंबे गिरने से कस्बों और गांवों में स्थितियां खराब हो गई हैं। पश्चिम बंगाल में तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, दीघा में भारी लैंडफॉल दर्ज किया गया है। दीघा तट पर बारिश के साथ 160-170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाओं की टक्कर हुई। हावड़ा और उत्तर परगना जिले में दो महिलाओं की मौत हुई है। ओडिशा, जगतसिंहपुर में अम्फान चक्रवात की वजह से जारी भारी वर्षा और तूफान के चलते एक भारी पेड़ एक झोंपड़ी पर गिर गया जिसे हटाने की कोशिश करते अग्निशमन विभाग के लोग… शाम 4:30 बजे जारी बुलेटिन में आईएमडी ने कहा कि सुपर साइक्लोन Amphan सुंदरबन के पास दीघा और हटिया के बीच पश्चिम बंगाल तट को पार कर रहा है। लैंडफॉल प्रक्रिया जारी रहेगी और पूरा होने में दो से तीन घंटे लगेंगे।