जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोरोना पॉजिटिव भर्ती मरीजो का हाल जानने मंझनपुर पीएचसी पहुंचे

अनिल कुमार तिवारी

कौशाम्‍बी !जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सक्रिय है ।इस वैश्विक महामारी की चपेट मे जनपद के इकक्तीस लोगो के आने के बाद भी बिना रूके बिना डरे जनपदवासियों को सुरक्षित करने के लिए दौड़ रहे है ।बुधवार को जनपद के क्वारंटीन सेन्टर ककोढा ,सिराथू ,का निरीक्षण किया । पीएचसी मंझनपुर का भी निरीक्षण किया जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज एडमिट है और उनका इलाज हो रहा है ।जनपद मे गैर प्रांत से आने वालो से प्रशासनिक अमला बार बार आपील कर रहा है कि यदि खांशी,जुखाम,बुखार हो तो तत्काल अपनी जांच करा ले बाहर से आने वालो की वैसे भी थर्मल स्क्रीनिंग कराना व क्वारंटीन रहना आवश्यक है ।अपने को सुरक्षित रखे और समाज को भी सुरक्षित रखने मे सहयोग करे ।
अनिल कुमार त्रिपाठी ब्यूरो प्रमुख सहज स्वराज्य कौशाम्बी।

Related posts

Leave a Comment