प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के निश्चिन्तपुर गांव में बुधवार दोपहर बाद जमीनी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली एवं लाठी डण्डे से मौत के घाट उतार दिया गया। सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिस दे रही है।
कोरांव के निश्चिन्तपुर गांव निवासी इन्द्र बहादुर सिंह यादव 50वर्ष पुत्र ब्रम्हदीन यादव और उसके दो भाई रामजी सिंह यादव 40वर्ष एवं रविन्द्र बहादुर सिंह यादव 45वर्ष से जमीन को लेकर बुधवार दोपहर पड़ोसियों से विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी-डण्डे और असलहे लेकर भिड़ गए। मारपीट के दौरान गोली लगने से इन्द्र बहादुर सिंह यादव की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मारपीट के दौरान घायल रविन्द्र बहादुर सिंह यादव और रामजी सिंह यादव घायल हो गए। हत्या एवं मारपीट की सूचना पर कोरांव थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आलाधिकारियों को खबर दी। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी कई थाना और क्षेत्राधिकारी मेजा और सीओ करछना के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। लेकिन स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में पहुंचने के बाद रविन्द्र सिंह एवं रामजी सिंह की भी मौत हो गई। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज सबसे पहले स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे और वहां के बाद तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश है। जमीन को लेकर वर्ष 2012 में हुई हत्या के आरोप में उक्त तीनों मृतकों के पिता ब्रम्हदीन यादव,जवाहर लाल यादव, लचऊ यादव वर्तमान में जेल में है। जिस वक्त वर्ष 2012 में हत्या हुई तो ब्रम्हदीन के तीनों बेटे इलाहाबाद से बाहर प्राइवेट नौकरी पर थे।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। दोनों पक्ष एक ही परिवार के ही है। इससे पूर्व भी हत्या हो चुकी है। उसी जमीन को लेकर आज दोपहर भिड़ गए और मारपीट एवं फारिंग के दौरान एक भाई की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो भाई अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है।