महापौर ने मानसून के दृष्टिगत नालों की सफाई का दिया निर्देश

प्रयागराज। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सोमवार को आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए शहर के सभी बड़े एवं छोटे नालों की सफाई हेतु बैठक कर नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि तत्काल नालों की सफाई का कार्य स्वास्थ्य विभाग से कराया जाए।
बैठक में उन्होंने कहा कि ऐसे नाले जिन की सफाई मशीनों द्वारा हो सकती है तत्काल कराकर मानसून आने से पूर्व सफाई का कार्य समाप्त किया जाए। ताकि मानसून वर्षा होने पर जल प्लावन की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। बैठक में रवि रंजन नगर आयुक्त, सतीश कुमार मुख्य अभियंता, सदानंद मिश्र मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी पुरुषोत्तम अधिशाषी अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।

तदुपरांत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लाॅकडाउन जो लगभग 55 दिनों से लगातार चल रहा है, के दृष्टिगत देश में हुए लाकडाउन के कारण सभी तरीके के व्यवसाय बंद हैं। जिस कारण मजदूरी करने वाले व्यक्ति इस समय बेरोजगार हैं तथा वह अपने परिवार के लिए राशन आदि की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं। श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव पार्षद मधवापुर तथा राजेश निषाद नामित पार्षद दारागंज क्षेत्र में, ऐसे 200 परिवारों को जिनके पास राशन कार्ड आदि नहीं है और ना ही किसी सरकारी योजना से आच्छादित है, को मास्क एवं खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, पार्षद राजेश निषाद नामित पार्षद, पीएस महापौर मनोज श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी संजय ममगई, बेनी माधव मंडल अध्यक्ष भरत निषाद, सुभाष व्यास, मनोज गुप्ता, गौरव मिश्रा, सत्यजीत सिंह, राजू श्रीवास्तव, बच्चा पाठक, सोनू निषाद, विजय दुबे, डॉ. अनिल, अशोक पांडेय, विवेक साहू, सुमित वैश्य आदि उपस्थित रहे !

Related posts

Leave a Comment