मेजा,प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने सम्बोधन मे भाजपा सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज को अपरिपक्व एवं छलावा बताते हुए कहा कि आफ़त के समय जो अपना होता है वो इमदाद करता है, और जो मतलब परस्त होता है वो कर्ज देता है।
बतादें की समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी जैसे मे भी सरकार मदद के बजाय कर्ज लेने के लिए प्रेरित या मजबूर करे तो लगता नही की जनता द्वारा चुनी गई सरकार विकास के प्रति सजग है। उन्होंने कहा कि संकट मे तो साधारण आदमी भी एक दूसरे की मदद कर देता है। सरकार द्वारा कई तरह के कर्जों के देने की घोषणा को आर्थिक पैकेज का नाम देकर इस वैश्विक संकट के समय अपने ही देश के आम जनता के साथ उपहास किया जा रहा है।
उक्त नेता ने अगली कड़ी में कहा कि सरकार अब साहूकारी बन्द करके बेरोजगारी और भुखमरी दूर करने के लिए रोजगार का इन्तजाम करें, किसानों की मदद के लिए भी प्रति किसान कम से कम दस हजार अनुग्रह राशि देने की घोषणा करे। सपा नेता श्री सिंह ने कहा कि किसान खेत मे फावड़ा चलाकर देश के लोगों का पेट भरता है, और किसान का बेटा ही सेना का सिपाही या सीमा पर खून बहाकर देश की रक्षा करता है, लेकिन दुर्भाग्य है कि इस देश का किसान और जवान दोनों सुरक्षित एवम साधरण जीवन में भी परेसानी का सामना कर रहे हैं।