मण्डलायुक्त एवं आईजी ने आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर दिया निर्देश

प्रयागराज। दूसरे प्रान्तों से आने वाले मजदूरों के विभिन्न आश्रय स्थलों एवं रेलवे जंक्शन का मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार एवं आईजी जोन केपी सिंह ने रविवार को निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं को लेकर कड़ा निर्देश दिया और कहा शिकायतों को तत्काल दूर किया जाय।
मण्डलायुक्त ने नाश्ता, भोजन तथा आश्रय स्थलों की साफ-सफाई, सैनिटाइजर, साबुन, मास्क आदि आवाश्यक सामान मुहैया कराने का निर्देश दिया। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा पुलिस अधिकारी समन्वय बनाकर लोगों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराकर लोगों में विश्वास जागृत करें। दोनो अधिकारियों ने केपी कॉलेज ग्राउंड, राम विला गेस्ट हाउस, संध्या गेस्ट हाउस, श्याम उत्सव, केशरी भवन, तुलसी गार्डन, हैजा अस्पताल क्षेत्र स्थित नगर निगम के अलग-अलग आश्रय गृहों का निरीक्षण कर वहां ठहराए गए लोगों से व्यक्तिगत बातचीत की और सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी आश्रय स्थलों पर तैनात प्रभारी अधिकारी व पुलिस अधिकारी प्रतिदिन शाम को एक बैठक कर उस दिन आई समस्याओं के बारे में विचार करें तथा उसके निस्तारण को सम्मिलित करते हुए अगले दिन की कार्य योजना बनाए तथा उसके अनुसार ही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी भी मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने इच्छुक लोगों को नियमानुसार उनके घरों को भेजे जाने की व्यवस्था शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रय स्थलों में ठहरे लोगों की संख्या उनके निवास स्थान आदि की जानकारी ली तथा जिलाधिकारी से कहा कि आवश्यकता अनुसार समय-समय पर लोगों की काउंसलिंग भी कराएं जिससे लोगों में धैर्य व उत्साह बना रहे।

Related posts

Leave a Comment