प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के चनैनी गांव के समीप शनिवार दोपहर बेकाबू डम्फर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसके दो भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौंधियारा थाना क्षेत्र के शोभई का पूरा गांव निवासी अजीत कुमार गुप्ता उर्फ सूरज गुप्ता (22) पुत्र स्वर्गीय छोटे लाल तीन भाईयों में सबसे छोटा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह उसकी तबियत खराब होने की वजह से स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां से शनिवार की सुबह चिकित्सकों ने उसे घर के लिए भेज दिया। अजीत कुमार को उसके दो भाई अभिषेक कुमार और आनन्द कुमार गुप्ता मोटर साइकिल से लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में करछना के चनैनी गांव के समीप उसकी बाइक में एक डम्फर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अजीत उर्फ सूरज गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक चला रहा बड़ा भाई अभिषेक कुमार गुप्ता और आनन्द कुमार गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। उधर खबर मिलते ही पहुंचे परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।