अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप

प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी ने बारा क्षेत्र के ग्राम कोटा एवं गोलहैया में रविवार को छापा मारा,जिसमें कई चक्कियों और वाशिंग प्लांट को बंद कराया गया और भंडारण स्थलों पर भी कार्रवाई की गई। खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी ने बताया कि अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए निरंतर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर रात्रि में भी आकस्मिक छापा मारा जाएगा।खनन इंस्पेक्टर वैभव सोनी ने बताया कि इस मामले में दो व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में भी सिलिका खनन पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि अवैध खनन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वैभव सोनी ने स्थानीय ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि अवैध खनन में शामिल होने से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य अवैध खनन पर पूर्णतः अंकुश लगाना है और इसके लिए निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

Related posts

Leave a Comment