जिलाध्यक्ष भाजपा गंगापार ने सुनी मन की बात

मऊआइमा। रविवार को भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने सोरांव विधानसभा अंतर्गत मऊआइमा ग्रामीण मंडल के रतनसेनपुर में बूथ संख्या 112 पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कहा कि मोदी के मन की बात कार्यक्रम गंगापार के सभी बूथों पर सुना जा रहा है इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवबाबू मोदनवाल बी डी सी संजय यादव, महेश माली बी डी सी सुरेश प्रधान सकरामऊ, आत्मा धर दुबे, सूरज यादव,मंजीत मौर्या, सीडी पासी, पप्पू केसरवानी आदि मौजूद रहे। जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने यह जानकारी दी है।

Related posts

Leave a Comment