भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को हाल ही में सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। ये विवाद तब शुरू हुआ जब नीरज ने पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर और पेरिस ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता अरशद नदीम को बेंगलुरु में होने वाले एनसी क्लासिक में आमंत्रित किया। इस निमंत्रण के बाद नीरज और उनके परिवार की निष्ठा पर सवाल उठाए गए। वहीं अब नीरज चोपड़ा के समर्थन में भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त उतरे हैं।
योगेश्वर दत्त ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में नीरज चोपड़ा की देशभक्ति और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने लिखा कि, नीरज भाई, आपको न अपनी देशभक्ति साबित करने की जरूरत है और ना ही खुद को। एक खिलाड़ी और सैनिक ही विदेशी धरती पर तिरंगा लहराकर देश का नाम रोशन करता है। आप एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ सैनिक भी हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि, ये लोग जो बकवास करते हैं वे छोटी सोच वाले वैचारिक लोग हैं जिन्हें ना देश से मतलब है और न ही देशभक्ति से। आप चैंपियन हैं, आप राष्ट्र के नेता हैं बस ऐसे ही आगे बढ़ते रहे। चैंपियन हमेशा सर्वश्रेष्ठ होता है। योगेश्वर जो बार एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता रहे हैं उन्होंने नीरज को न केवल एक खिलाड़ी बल्कि देश का गौरव भी बताया है।
बता दें कि, नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक लंबे समय सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले जिसमें 26 लोगों की जान गई के बाद अरशद नदीम का एनसी क्लासिक में शामिल होना पूरी तरह असंभव था। भारतीय सेना में सूबेदार मेडर के पद पर कार्यरत नीरज ने कहा कि पिछले 48 घंटों में जो कुछ हुआ उसके बाद अरशद का एनसी क्लासिक में आना संभव नहीं था। मेरे देश और उसके हित हमेशा पहले होंगे। उन्होंने आतंकी हमले में अपने लोगों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा कि, मैं पूरे देश के साथ इस घटना से दुखी और गुस्से में हूं। मुझे विश्वास है कि हमारा देश इसका जवाब अपनी ताकत से देगा और न्याय होगा।
नीरज भाई तुम्हें न तो अपनी देश भक्ति साबित करने की जरूरत है और न ही अपने आपको सिद्ध करने की।
एक खिलाड़ी और एक फौजी ही हैं जो विदेशी धरती पर तिरंगे का झंडा बुलंद करके अपनी माटी का नाम रोशन करते हैं। और आप तो एक खिलाड़ी के साथ एक फौजी भी हो।