प्रयागराज। कृषि विज्ञान केन्द्र, शुआट्स, प्रयागराज में सात एफ.पी.ओ. का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक प्रसार डा० प्रवीन चरन ने किया। उन्होंने बताया कि हमारे किसान मौसम की मार से बड़ी समस्याओं का सामना करते हैं। यदि किसान भाई मौसम का ध्यान रखकर खेती करें तो हम उसमें २५-३० प्रतिशत अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
कुलपति प्रो० (डा०) राजेन्द्र बी. लाल ने प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वैज्ञानिकों को निर्देशित किया कि प्रतिभागी कृषकों की कृषि सम्बन्धित समस्याओं का पूर्णरूप से समाधान करें तथा कार्यक्रम में वितरण किये जाने वाले प्रशिक्षण साहित्य का अवलोकन कर साहित्य में अभूतपूर्व संशोधन सुझाये । प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति (प्रशासन) प्रो० (डा०) विश्वरूप मेहरा, प्रतिकुलपति प्रो० (डा०) जोनाथन ए. लाल, कुलसचिव प्रो० (डा०) रानू प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । कृषि विज्ञान केन्द्र के इंचार्ज डा० मुकेश पी. मसीह ने प्रशिक्षण साहित्य में संशोधन कराकर वितरण किया तथा कहा कि कृषकों का आधुनिक खेती की ओर अपना ध्यान आकर्षित करना होगा तथा कृषकों को कृषि के क्षेत्र में जागरण की, कार्यक्षमता में वृद्धि की, वैज्ञानिक विधि से खेती करने की तथा नई कृषि तकनीकियों को खेती में उतारने की आवश्यकता है। इस प्रशिक्षण में कृषक महिलाओं को गृह वाटिका एवं पोषण, सब्जी उत्पादन तकनीक, बकरी पालन, दलहनी एवं मक्का की खेती इत्यादि के विषय पर जागरूक किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रतिदिन ३५-४० कृषक एवं कृषक महिलाये कुल लगभग २५० कृषक एवं कृषक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतिभागी विकासखण्ड जसरा, प्रतापपुर, मऊआइमा, फूलपुर, सोरांव एवं कौडिहार क्षेत्र के थे। यह प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र एवं सहगल फाउन्डेशन के तत्वाधान में सम्पन्न कराया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को डा० आर.पी. सिंह, डा० डी. एस. चौहान, डा० निमिषा नटराजन, डा० सुबोध यादव एवं डा० जी.पी.एम. सिंह द्वारा संचालित किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र में सात एफ.पी.ओ. का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
