न्यूजर्सी में तेजी से फैल रही जंगल की आग के कारण बुधवार को हजारों लोगों को अपने घरों को खाली करना पड़ा। इसके चलते एक प्रमुख राजमार्ग के एक हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
न्यू जर्सी के सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक गार्डन स्टेट पार्कवे को मंगलवार रात बार्नेगेट और लेसी टाउनशिप के बीच बंद कर दिया गया था। ओशन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बुधवार सुबह पोस्ट किया कि इसे फिर से खोल दिया गया है।
‘न्यू जर्सी फॉरेस्ट फायर सर्विस’ ने बताया कि 1,300 से अधिक इमारतों को ख़तरा है और लगभग तीन हजार लोगों को अन्यत्र भेजा गया है। बार्नेगेट पुलिस विभाग के अनुसार, दो स्कूलों में आश्रय स्थल खुले हैं।
‘जर्सी सेंट्रल पावर एंड लाइट कंपनी’ ने मंगलवार शाम ‘फॉरेस्ट फायर सर्विस’ के अनुरोध पर लगभग 25 हजार उपभोक्ताओं की बिजली काट दी, जिसमें बार्नेगेट टाउनशिप के हज़ारों उपभोक्ता भी शामिल हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि बुधवार से पहले बिजली बहाल होने की उम्मीद नहीं है।