स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के शेयर होते ही फिर से चर्चा तेज हो गई है। इस पोस्ट में एलन मस्क ने ये दावा किया है कि प्लेटफॉर्म भारत में “ऐपस्टोर पर # 1 समाचार ऐप” के तौर पर सामने आया है।
इस मामले पर एक एक्स यूजर ने प्लेटफॉर्म पर लिखा कि “ब्रेकिंग: एक्स अब भारत में ऐपस्टोर पर #1 समाचार ऐप है।” आमतौर पर इस एक्स यूजर को एलन मस्क से कई सवालों के जवाब भी मिलते रहे है। एक्स यूजर ने भारत के धव्ज का वीडियो भी शेयर किया है। एलन मस्क ने सिर्फ एक वर्ड लिखते हुए इसे शेयर कर लिखा, “कूल”।
सोशल मीडिया पर आए ये रिस्पॉन्स
एलन मस्क की टिप्पणी के बाद कई अन्य यूजर्स ने भी फीडबैक दिया है। यूजर्स ने सफलता जश्न मनाया है। वहीं कई अन्य भारतीय यूजर्स के लिए जियोब्लॉकिंग या आईपी प्रतिबंध की मांग भी की गई है। इसका मुख्य कारण सांस्कृतिक मतभेद और ऑनलाइन संवाद पर तनाव मुख्य कारण है।
मस्क-मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने इससे पहले 18 अप्रैल को ही कॉन्फ्रेंसिंग की थी। इस दौरान दोनों के बीच अंतरिक्ष, नवाचार, प्रौद्योगिकी और गतिशीलता क्षेत्र को लेकर चर्चा भी हुई थी।