Bajaj Finance ने हासिल की उपलब्धि

देश की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस ने इस वर्ष शानदार रिटर्न दिया है जो कि 36 परसेंट का है। वर्ष 2025 में वैसे तो कई निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश करने से भारी नुकसान हुआ है। वहीं बजाज फाइनेंस में निवेश करने वालों की चांदी हो गई है।

 

निफ्टी इंडेक्स में शामिल अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए बजाज फाइनेंस ने बेहतरीन रिटर्न दिए है, जिससे निवेशक खुश हो गए है। बाजज फाइनेंस ने इस वर्ष निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस वर्ष बजाज फाइनेंस ने निवेशकों को 36 फीसदी की रिटर्न दिया है। इसके साथ ही निवेशकों को कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया है।

 

मंगलवार 22 अप्रैल को कंपनी के शेयर 52 महीने के नए सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए है। कंपनी के शेयर नए हाई लेवल 9,393.00 रुपये पर पहुंचा है। अब कंपनी का वैल्युएशन भी बढ़कर छह लाख करोड़ रुपये के आसपास हो गया है। बजाज फाइनेंस के शेयर में इस तेजी को देखते हुए अब एलारा कैपिटल ने टारगेट प्राइज को बढ़ाकर 11,161 कर दिया।

 

कंपनी को मजबूत ग्रोथ की संभावना

एलारा की मानें तो एनबीएफसी की पर्सनल लोन में हिस्सेदारी बढ़ी है। बीते डेढ़ वर्षों में गांव में इसका नेटवर्क बढ़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एलारा कैपिटल बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन, माइक्रोफाइनेंस और ट्रैक्टर लोन के सेक्टर में फैला है। कंपनी के विकास को इससे और अधिक मजबूती मिलेगी। एलारा ने वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान बजाज फाइनेंस के लिए 25 फीसदी के सीएजीआर का अनुमान लगाया है।

Related posts

Leave a Comment