एक लाख के पार होने के बाद जानें सोना अलसी खरीद रहे हैं या नकली, ऐसे परखें

सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। 22 अप्रैल 2025 को सोना एक लाख रुपये के पार हो गया है। घरेलू बाजार में मेकिंग चार्ज, जीएसटी मिलाकर सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में ये तेजी के साथ 99,358 के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है।सोना खरीदना अब आम आदमी के लिए बेहद महंगा हो गया है। ऐसे में अपनी खून पसीने की कमाई अगर कोई व्यक्ति सोना खरीदने में लगा रहा है तो ये जानना भी जरुरी है कि सोना असली है या नकली। सोना खरीदते समय इस बात का ख्याल रखना भी बेहद जरुरी है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार घरेलू बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 99,100 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ये कीमत बिना जीएसटी और मेकिंग चार्ज के किया गया है। अगर तीन फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज मिलाकर सोने की कीमत एक लाख रुपये के पार हो गई है।

 

क्वालिटी                सोने की कीमत

24 कैरेट गोल्ड        99,100 रुपये/10 ग्राम

22 कैरेट गोल्ड        96,720 रुपये/10 ग्राम

20 कैरेट गोल्ड        88,200 रुपये/10 ग्राम

18 कैरेट गोल्ड        80,270 रुपये/10 ग्राम

14 कैरेट गोल्ड        63,920 रुपये/10 ग्राम

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

सोने को खरीदते समय ये भी ध्यान रखें की सोना असली हो और नकली ना हो। सोना खरीदने के दौरान कई बार धोखाधड़ी होना आम है। सोना खरीदते समय सबसे पहले जेवर पर हॉलमार्क जरुर देखें। हॉलमार्क सोने की शुद्धता का प्रमाण होता है। सोने की क्वालिटी चैक करने के लिए बीआईएस केयर ऐप पर भी जानकारी हासिल की जा सकती है। ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और ज्वेलरी पर लिखी छह अंकों के हॉलमार्क नंबर को डालें। ज्वेलरी से जुड़ी सारी जानकारी सामने होगी।

 

चुंबक से जानें असली नकली के बीच फर्क

पुराने जमाने में जब हॉलमार्क या एप नहीं होते थे तब भी सोने की शुद्धता को जांचने का पारंपरिक तरीका हुआ करता था। इसमें चुंबक के जरिए सोने की शुद्धता को परखा जा सकता है। सोना खरीदने से पहले सोने को चुंबक के संपर्क में लाएं। अगर सोना चिपकता है तो वो नकली है और असली सोना चुंबक के साथ नहीं चिपकता है। इसके अलावा रसोई में उपयोग होने वाला विनेगर भी सोनी की शुद्धता बता सकता है। विनेगर की कुछ बुंदे सोने पर डालें और कुछ देर के लिए उसे छोड़े। अगर इस सोने के रंग में हल्का भी फर्क आता है तो ये सोना असली नहीं है। वहीं अगर सोने का रंग वैसा ही रहता है तो वो असली है।

Related posts

Leave a Comment