फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.

हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆

●विजेता टीम मेजा के विवेक शुक्ला को मिला मैन ऑफ दी टूर्नामेंट।●

प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन(डीवीए),प्रयागराज से संबद्ध एवं मान्यता प्राप्त एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय तहसील हंडिया के अंतर्गत टेला गाँव स्थित दूधनाथ यादव इंटर कॉलेज के प्रांगण में गत 22 अप्रैल 2025 को किया गया। जिसमें जिले की कुल 8 टीमों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच प्रारंभ होने से पूर्व विधायक हंडिया हाकिम लाल बिंद ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला फ्रेंड्स क्लब मेजा और सुल्तानपुर भावा (अटाला इलाहाबाद) की टीम के बीच खेला गया। जिसमें फ्रेंड्स क्लब मेजा की टीम ने सुल्तानपुर भावा की टीम को 25 – 20 व 25 – 23 अंकों से हराकर जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली। विजेता टीम की ओर से विवेक शुक्ला व अंकित विश्वकर्मा तथा उपविजेता टीम की ओर से अक्षय श्रीवास्तव, आशीष यादव व मो.जीसान का खेल सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर उपस्थित मेजबान कॉलेज के प्रबंधक ब्रह्मदेव सिंह यादव ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया। आयोजन समिति के सयोंजक राजकुमार पाठक व अध्यक्ष सोनू यादव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान टेला प्रतिनिधि सुनील यादव ने की। प्रतियोगिता वॉलीबाल के हंडिया ब्लॉक प्रभारी श्यामधर पांडेय की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन विजय प्रकाश यादव ने किया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान मधु यादव, जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव, शिवम पांडेय, सुनील यादव, दिनेश लाल यादव, बी.डी.मिश्रा, पीयूष पाठक, धीरज यादव, चंचल यादव, राजीव यादव, सौरभ पांडेय, ललित बिंद, बाबा यादव व अजय यादव आदि खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment